सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे. वहां पर प्रिंसिपल के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी द्वारा पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच सिगरेट ,गांजा ,चरस,शराब नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूक करने का कार्य किया. वहीं नशे की लत से होने वाली नुकसान को बताया और छात्र-छात्राओं से भी नशे के बारे में होने वाली बीमारियों का भी जानकारी ली. वहीं छात्र-छात्राओं से अपील की की स्कूल में एक बॉक्स रहेगा जिसमें आप बिना नाम लिखे हुए जो भी नशे का व्यापार चल रहा है उसका नाम आप बॉक्स में लिखकर डाल दे उसे पर हम कार्रवाई करेंगे.
इस मौके पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता , प्रिंसिपल रविंद्र रविदास, बीनेश्वर महतो,पी पी सिंह, ऐ के चितलांगिया , अंजय कुमार, निर्मला कुमारी, नूर आलम आजमी,विनोद कुशवाहा, विवेक उरांव,अंशु नीलम तिर्की, नीतू कुमारी, श्वेता कुमारी ,सुप्रिया रानी, राजीव रंजन सिंह, मृत्युंजय गुप्ता, अजीत कुमार ,अशोक ठाकुर, अरविंद, गोविंद ,सोनाली ,उमल सोरेन, रूमानी कुमारी रुपमणी कुमारी, रोशनी कुमारी, सृष्टि, श्रेया, सृष्टि कुमारी ,खुशी अग्रवाल ,श्वेता कुमारी ,उषा कुमारी ,रूबी कुमारी, आर्यन कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता ,सुशील कुमार, रौनक कुमार, दीपक कुमार ,अली हुसैन सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.