सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
भुरकुंडा/डेस्क: भुरकुंडा सार्वजनिक शिव मंदिर की 26वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन और 24 घंटा से चल रहे अखंड कीर्तन का विधिवत पूर्णिहुति के पश्चात समापन हुई. साथ ही विधि विधान से हवन पूजन आरती प्रसाद वितरण के अलावा विधिवत अनुष्ठान संपन्न हुए.
वही भगवान को भोग चढ़कर महाभंडारे का शुभारंभ भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी और समाजसेवी पप्पू सिंह के द्वारा किया गया. मंदिर के संस्थापक जितेंद्र सिन्हा और समाजसेवी पप्पू सिंह के द्वारा भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी को शॉल उठाकर सम्मानित किया गया. भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं. यहां माथा टेकते हुए उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक जितेंद्र सिन्हा, शशि भूषण सिंह, रॉबिन मुखर्जी, पप्पू सिंह, राहुल आनंदम, संदीप मनोज कुमार सिन्हा, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, रोहित कुमार, हर्षित वर्मा, सौरव सिंह, धीरज कुमार, निरंजन विश्वकर्मा, मनोज मिस्त्री, आनंद वर्मा, पिंटू मिस्त्री, मनीष रिंकू दास आदि ने अपना योगदान दिया.