झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 पतरातू पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को भेजा जेल
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातु थाना कांड संख्या 253/24 दिनांक 10.10.24 धारा 309(6) BNS के प्राथमिकी अभियुक्त जावेद अंसारी पिता कलीम अंसारी ग्राम हीरही थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं न्यायालय के GR 420/2022 के वारंटी समीर खान पिता शमशेर आलम ग्राम उच्चरिंगा थाना पतरातु जिला रामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया.
यह भी पढ़ें: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, भोलीडीह से शहरपुर जाने के दौरान हुआ हादसा