झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 21, 2025 पतरातू: एक व्यक्ति को सांप ने काटा, रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के रोचाप निवासी चमन महतो को खेत में काम करने के दौरान सांप ने पैर में काट दिया. चमन महतो को इस बात की जानकारी नहीं मिली कि कौन-से सांप ने उन्हें काटा है. परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टर गौतम कुमार ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें रामगढ़ सदर रेफर किया.