सागर कुमार/न्यूज़11 भारत
रामगढ़/डेस्क: भुरकुंडा बरका सयाल क्षेत्र के सयालडी परियोजना में स्थित पीएसएमई कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. इस घटना में हमलावरों ने कंपनी के गेट पर एक राउंड फायरिंग की और एक पर्चा छोड़कर फरार हो गए, जिससे कंपनी के कर्मचारियों में भय का माहौल हैं.
घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और शिवलाल गुप्ता सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. कंपनी के इंचार्ज कुंदन और सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को बताया कि एक काली स्कूटी पर सवार दो लोग आए थे. उन्होंने कंपनी के मुख्य द्वार पर एक गोली चलाई, जिससे गेट में छेद हो गया. गोली चलाने के बाद, वे एक पर्चा छोड़कर सयाल की ओर भाग निकले. पुलिस ने घटना के पीछे के गिरोह या मकसद के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.