Friday, Aug 22 2025 | Time 06:32 Hrs(IST)
झारखंड » रामगढ़


न्यायालय में केस लड़ने के लिए बड़कागांव विधायक ने ₹25000 की आर्थिक मदद की

न्यायालय में केस लड़ने के लिए बड़कागांव विधायक ने ₹25000 की आर्थिक मदद की
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पूरे हेसला पंचायत की जमीन को राज्य सरकार के द्वारा जीयाडा को हस्तांतरित करने के विरोध में हेसला पंचायत के लोगों ने न्यायालय का शरण लिया था. इसी विषय को लेकर एक बैठक आहुत किया गया, जिसमें बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी ने न्यायालय में केस लड़़ने के लिए पंचायत के मुखिया प्रीति झा को 25000 रूपये का आर्थिक मदद किया और कहा कि इस पंचायत में लोग 50-60 वर्षों से रह रहे हैं. यहां के लोगों को यहां से हटाने पर पूरे पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. साथ ही साथ यहां रहने वाले सभी जनमानस के उपर रहने, खाने, शिक्षा आदि अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी. सरकार को भी इन पंचायत वासियों के लिए मानवता पूर्वक सोचना चाहिए और इस विकट समस्या का कोई न कोई समाधान निकालना चाहिए.
 
उन्होने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम पहले भी आप लोगों के साथ खड़े थे और आज भी सभी प्रकार से आपके साथ खड़े हैं. आप सबों के समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे. पंचायत के मुखिया प्रीति झा ने विधायक के इस आर्थिक सहयोग के लिए पूरे पंचायत की ओर से आभार प्रकट किया और कहा विधायक के इस सहयोग से हम सबों को और अधिक मजबूती से लड़ाई लड़ने को बल मिला हैं. हम सभी पंचायतवासी उनको सहृदय धन्यवाद देते है और पूर्ण विश्वास करते है कि हमारे विधायक सदैव हमलोगों के साथ खड़े रहेंगे.
 
 

 

अधिक खबरें
न्यायालय में केस लड़ने के लिए बड़कागांव विधायक ने ₹25000 की आर्थिक मदद की
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 12:34 PM

पूरे हेसला पंचायत की जमीन को राज्य सरकार के द्वारा जीयाडा को हस्तांतरित करने के विरोध में हेसला पंचायत के लोगों ने न्यायालय का शरण लिया था. इसी विषय को लेकर एक बैठक आहुत किया गया, जिसमें बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी ने न्यायालय में केस लड़़ने के लिए पंचायत के मुखिया प्रीति झा को 25000 रूपये का आर्थिक मदद किया और कहा कि इस पंचायत में लोग 50-60 वर्षों से रह रहे हैं.

फुटबॉल खिलाड़ी को सियरचंदा सांप ने काटा, रांची रिम्स रेफर
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 12:32 PM

पतरातू प्रखंड के कोतो निवासी प्रकाश महतो फुटबॉल मैदान में फुटबॉल खेलते समय झाड़ियों में बॉल जाने के बाद फूटबाल निकालने के लिए गए. उस वक्त सीयरचंदा को सांप ने पैर में डंस लिया. जिसके बाद आनंद फानन में साथी खिलाड़ियों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टर नितिन तुलस्यान की देखरेख में उसका प्राथमिक इलाज किया गया. उसके बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. वही साथ ही खिलाड़ियों द्वारा सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

पतरातू: एक व्यक्ति को सांप ने काटा, रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 12:30 PM

पतरातू प्रखंड के रोचाप निवासी चमन महतो को खेत में काम करने के दौरान सांप ने पैर में काट दिया. चमन महतो को इस बात की जानकारी नहीं मिली कि कौन-से सांप ने उन्हें काटा है. परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टर गौतम कुमार ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें रामगढ़ सदर रेफर किया.

रामगढ़: सयालडी पीएसएमई कंपनी में फायरिंग, वारदात को अंजाम देने बाद अपराधियों ने छोड़ा पर्चा, वर्करों में भय का माहौल
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 8:46 AM

भुरकुंडा बरका सयाल क्षेत्र के सयालडी परियोजना में स्थित पीएसएमई कंपनी में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. इस घटना में हमलावरों ने कंपनी के गेट पर एक राउंड फायरिंग की और एक पर्चा छोड़कर फरार हो गए, जिससे कंपनी के कर्मचारियों में भय का माहौल हैं.

जेसीबी बनी सवारी गाड़ी! अनोखा नजारा दिखा पतरातू में
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 7:04 AM

पतरातू प्रखंड कार्यालय के समीप जेसीबी मशीन में इतने मजदूर लोगों को बैठा कर ले जा रहा था मानो यह सवारी गाड़ी है जबकि जेसीबी मशीन खुदाई के लिए सफाई के लिए उपयोग में आता है लेकिन यह अनोखा नजारा दिखा की यह सवारी गाड़ी भी है...