सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पूरे हेसला पंचायत की जमीन को राज्य सरकार के द्वारा जीयाडा को हस्तांतरित करने के विरोध में हेसला पंचायत के लोगों ने न्यायालय का शरण लिया था. इसी विषय को लेकर एक बैठक आहुत किया गया, जिसमें बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी ने न्यायालय में केस लड़़ने के लिए पंचायत के मुखिया प्रीति झा को 25000 रूपये का आर्थिक मदद किया और कहा कि इस पंचायत में लोग 50-60 वर्षों से रह रहे हैं. यहां के लोगों को यहां से हटाने पर पूरे पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. साथ ही साथ यहां रहने वाले सभी जनमानस के उपर रहने, खाने, शिक्षा आदि अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी. सरकार को भी इन पंचायत वासियों के लिए मानवता पूर्वक सोचना चाहिए और इस विकट समस्या का कोई न कोई समाधान निकालना चाहिए.
उन्होने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम पहले भी आप लोगों के साथ खड़े थे और आज भी सभी प्रकार से आपके साथ खड़े हैं. आप सबों के समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे. पंचायत के मुखिया प्रीति झा ने विधायक के इस आर्थिक सहयोग के लिए पूरे पंचायत की ओर से आभार प्रकट किया और कहा विधायक के इस सहयोग से हम सबों को और अधिक मजबूती से लड़ाई लड़ने को बल मिला हैं. हम सभी पंचायतवासी उनको सहृदय धन्यवाद देते है और पूर्ण विश्वास करते है कि हमारे विधायक सदैव हमलोगों के साथ खड़े रहेंगे.