देश-विदेशPosted at: अगस्त 01, 2024 Paris Olympics: भारत को मिला तीसरा मेडल, स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. शूटिंग में मिले मेडल के बाद आज 1 अगस्त को स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. अब भारत के पास कुल 3 मेडल हो गए हैं. स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक अपने नाम किया. स्वप्निल कुसाले ने कुल मिलाकर 451.4 अंक हासिल किये.