झारखंड » चाईबासाPosted at: अगस्त 30, 2025 चाईबासा: बरहमपुर वंदेभारत पर फिर हुआ पथराव, रेल यात्रा की सुरक्षा पर उठे सवाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टाटानगर-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव की घटना सामने आई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया हैं. शुक्रवार को हुई इस घटना में अज्ञात लोगों ने चाईबासा स्टेशन के पास ट्रेन को निशाना बनाया, जिससे E-1 कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई हैं. इस घटना की जांच चाईबासा आरपीएफ द्वारा की गई हैं. आरपीएफ द्वारा संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही हैं.