न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा मन्दिर मार्ग में आज अहले सुबह हाथियों के झुण्ड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी मुशतक अंसारी के रूप में हुई हैं. वहीं, हथियों के झुण्ड ने पास के ही एक होटल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
बताया जाता है कि मुशतक अंसारी सीसीएल रजरप्पा के वाशरी प्लांट में सैलरी लोड करने का काम करते थे. वह प्रति दिन कि भांति आज भी अपने काम के लिये घर से रजरप्पा वाशरी जा रहे थे. ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजा कि मांग की है.