झारखंड » लातेहारPosted at: जून 28, 2024 JSFSS का 24 जून से पंचायत वार कैम्प निरंतर जारी,सैकड़ो ग्रामीणों ने अब तक कर दिये राशन -ग्रीन -आयुष्मान कार्ड आदि का आवेदन
29 को धाधु ,1 जुलाई को गणेशपुर और शेरगड़ा में लगेंगे सिविर
अजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्कः- लातेहार जिला के बालूमाथ में 24 जून से लगातार जेएसएफएसएस का पंचायतवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है अब तक सैकड़ो लोगों ने अपने राशन कार्ड में नाम जुड़वाना ,नया राशन कार्ड ,राशन कार्ड से नाम हटवाना, यूआईडी सुधार ,आयुष्मान कार्ड का आवेदन कर चुके हैं जिसमें भगिया, मुरपा, मारंगलोईया, बसिया, रजवार, मासीयातू ,बालूमाथ,चेताग के पंचायत भवन में अलग अलग दिनांक पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिविर का आयोजन हो चुका है. आज 29 जून को धांधू और 1 जुलाई को गणेशपुर व शेरेगड़ा के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा. बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव ने शिविर में जाकर विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए ग्रामीणों से आग्रह की है. शिविर में प्रखंड कार्यालय के नाजिर सुमित सिन्हा सहित कई लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं.