झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 पलामू पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थी, नशीला इंजेक्शन देकर की गई थी ताबिश अंसारी की हत्या
हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद क्षेत्र में हुई एक जघन्य हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक को नशीला इंजेक्शन देकर बेसुध किया गया था और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी यह मामला 8 जुलाई 2025 को तब सामने आया, जब हुसैनाबाद के जपला धरहारा स्थित नहर में एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान ताबिश अंसारी (पिता – अकिल अहमद, निवासी – जपला धरहरा, थाना – हुसैनाबाद, जिला – पलामू) के रूप में हुई. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 175/2025, धारा 103(1)/238 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई..