पलामू/न्यूज़11 भारत
संतोष/डेस्क: पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने आज झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात को न सिर्फ एक औपचारिक बैठक माना गया, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा, विकास और सामाजिक समरसता से जुड़े अहम मुद्दों पर सकारात्मक विमर्श का अवसर भी बना.
डीआईजी आलम ने मंत्री से बातचीत में पलामू सहित रेंज के विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और पुलिस-प्रशासन की बेहतर तालमेल की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की. वहीं मंत्री अंसारी ने क्षेत्र में शांति, सद्भाव और विकास की प्रक्रिया को और मजबूती देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
दोनों के बीच समाज के कमजोर तबकों के उत्थान, युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और शिक्षा व रोजगार के अवसर बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए पुलिस-प्रशासन का सहयोग अहम है.
यह भी पढ़े: फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, मिथिलेश राम बने प्रखंड अध्यक्ष