विकास कुमार/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ का चुनाव संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर एसोसिएशन सदस्यों और पर्यवेक्षक के रूप में नागेंद्र सिंह, अजय भारती, प्रदीप पासवान, सूर्यनारायण राम और श्याम बिहारी पासवान उपस्थित थे. चुनाव प्रक्रिया के दौरान, अध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश राम और शम्भू सिंह ने नामांकन दाखिल किया. मतदान के बाद, मिथिलेश राम को 83 मत और शम्भू सिंह को 40 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार, मिथिलेश राम ने 43 मतों से जीत हासिल की और प्रखंड अध्यक्ष चुने गए.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिथिलेश राम का स्वागत जनवितरण प्रणाली के सदस्यों ने माला पहनाकर किया. उन्होंने संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का वादा किया और कहा कि वे राशन डीलरों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने जल्द ही कमिटी का विस्तार कर नए पदाधिकारियों का चयन करने की बात कही. कार्यक्रम में मुख्यरूप से उदय यादव, अरबिंद कुमार सिंह, सूर्यनारायण राम, अजित चौधरी, जमील अहमद, बिमलेश कुमार, पिंटू कुमार,हरि, रामप्रवेश, रामजनम सिंह, रमेश कुमार, प्रवीण चौधरी, ललन पासवान, नरेश प्रसाद,उमेश पासी, दीपक पटेल, सुरेंद्र कुमार, न्यायमूर्ति सिंह, रजनीश सिंह, मनीष सिंह, कुणाल यादव, बृजेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों डीलर एसोसिएशन सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़े: झामुमो के जमशेदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पलटन मुर्मू पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि