न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कालात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया हैं. BLA ने संघर्ष जरी रखने का ऐलान भी किया हैं. BLA ने अपना एक बयान जारी का बताया कि उसकी स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने क्वेटा में पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस पर IED हमला किया. BLA की खुफिया इकाई ZIRAB द्वारा प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर इस हमले को अंजाम दिया गया. इसके बाद कहा कि हमें अपने अभियान में सफलता मिली.
पाकिस्तानी सेना पर ZIRAB ने रखी पैनी नजर
ZIRAB लगातार उस बस पर पैनी नजर रख रहा था , जो कराची से क्वेटा पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान IED से BLA ने अटैक कर दिया. हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ कव्वाली गायक भी बस में मौजूद थे. हालांकि बीएलए ने साफ किया कि बस में मौजूद कव्वाली कलाकार उनके निशाने पर नहीं थे, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. इसी बीच कलात के हजार गांजी इलाके में बीएलए ने एक और हमला किया, जो पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को निशाना बना कर किया गया था. हमले में दो सैनिक भी मारे गए. सेना के इंफ्रास्ट्रक्चर को इस हमले से भारी नुकसान पहुंचा.
BLA ने दोनों हमलों की ली जिम्मेदारी
BLA ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली और कहा कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उनकी जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक बलूचिस्तान को आजादी नहीं मिल जाती. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की सेना को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इससे पहले भी, 11 मार्च के लड़ाको ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था जिसके पश्चात यात्रियों में हडकंप मच गया था. ट्रेन में तकरीबन 440 यात्री सवार थे. बीएलए ने इस हमले में 26 लोगों को भी मार डाला था, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.