न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सावन के महीने में मटन पार्टी देकर विवाद खड़ा कर दिया हैं. यह पार्टी लखीसराय के सूर्यगढ़ में JDU के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित की गई थी. सुर्यागढ़, ललन सिंह के चुनाव क्षेत्र मुंगेर का हिस्सा हैं. शाकाहारी भोजन भी पार्टी में उपलब्ध था, लेकिन मटन पार्टी की वजह से विवाद होता दिख रहा हैं.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी
सावन का महिना है और बिहार में सावन के पर्व को लेकर लोगों में काफी आस्था होती हैं. बिहार के मुंगेर जिलें में सावन के महीने में बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी की काफी चर्चा हो रही हैं. बुधवार को मुंगेर लोकसभा के सुर्यागढ़ विधानसभा स्तिथ एनएच 80 के किनारे पेट्रोल पंप के पास जदयू के संवाद कार्यक्रम में मटन पार्टी का भोज कार्यक्रम के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं सूबे के वरीय मंत्री अशोक चौधरी की उपस्तिथि में मटन भोज का आयोजन किया गया.
मटन पार्टी का आयोजन चर्चा का विषय बना
सांसद ने स्टेज से घोषणा किया कि मटन एवं सादा खाना का भी इंतेजाम है, जिन लोगों को मटन खाना खा सकते हैं. सावन जैसे पवित्र माह में कार्यक्रम के दौरान मटन पार्टी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वहीं फेसबुक अकाउंटर से राष्ट्रिय जनता दल के अधिकारी ने इस मटन पार्टी पर तंज भी कसा गया हैं.
कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले - रोहिणी आचार्य
राष्ट्रिय जनता दल ने फेसबुक पर लिखा, 'भगवन भोलेनाथ के इस पावन पवित्र मास में भी ललन सिंह मटन पार्टी देने से बाज नहीं आए! दुसरो को तो ये हिंदू धर्म के ठेकेदार खूब नसीहत देते हैं पर जब अपनी बारी आती है तो रीत, रिवाज, धर्म, नैतिकता, परंपरा... सब भूल जाते हैं!' रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा,'ढोंग रच कर ढकोसले फ़ैलाते है, दूसरों के खान-पान में खोट निकलवाने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले..कथनी-करनी में अंतर नहीं है इनके, ये जहरीले मंतर फूंकने वाले ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं, ये असल में दोहरे चरित्र वाले हैं.'
दरहसल, आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं ने मटन पार्टी के दौरान जमकर मटन भोज का आनंद लिया. वहीं एनडीए के अन्य सहयोगी दलों की कार्यक्रम के दौरान अनुपस्तिथि भी चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले भी मुंगेर के कुछ इलाकों में जनता को मटन-भात खिलाया था.