संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर हम पार्टी सेक्युलर का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन परिसदन भवन मेदिनीनगर के सभागार में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की तथा संचालन जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार पाठक जी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी सुनील चौबे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ डब्लू महतो जी, बिहार प्रदेश सचिव उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवमनोनीत झारखंड प्रदेश प्रभारी सुनील चौबे जी को माला पहनाकर व अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संगठन विस्तार करते हुए मुकेश कुमार पाठक को जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, कुमार उमेश को जिला संगठन सचिव, सीमा देवी को महिला मोर्चा अध्यक्ष तथा रमेश उरांव को एससी-एसटी मोर्चा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही नवमनोनीत सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर जिला कमेटी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत करते हुए जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश सचिव संतोष कुमार गौतम, नवनीत कुमार राम, मनिका प्रत्याशी अतुल सिंह, जिला महासचिव भरत द्विवेदी, जिला सचिव वारिस आलम, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरताज आलम, जिला सचिव मजहर शाह, नगर अध्यक्ष अकबर शाह, रमेश उरांव, चन्दन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.