संतोष/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: बिचलाडीह गांव की एक विवाहिता का प्रेम प्रसंग अब मोहम्मदगंज थाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. रविवार की दोपहर पुलिस ने महिला को उसके ससुराल भेजा, लेकिन पति ने दरवाज़ा नहीं खोला. इसके बाद वह प्रेमी छोटू अग्रवाल के घर पहुंची, लेकिन वहां भी परिवार वालों ने दरवाज़ा नहीं खोला. निराश होकर महिला ने चंदन के घर के पीछे के दरवाजे से घुसने की कोशिश की. यह नजारा देख गांव में भारी भीड़ जुट गई और फिर दिनभर हंगामा होता रहा. इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत शुक्रवार रात हुई, जब महिला को उसके पति ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में घर में रंगे हाथ पकड़ लिया.
बताया गया कि महिला का पती पिकअप चालक है और प्रेमी भी इसी पेशे में है. दोनों में जान-पहचान पहले से थी. घटना की रात पत्नी ने पति से फोन पर उसकी वापसी का समय पूछा था. पती ने देर से लौटने की बात कही, लेकिन वह समय से पहले लौट आया और पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया. सुचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाना लाई. पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया गया, लेकिन प्रेमी अभी भी पुलिस हिरासत में है. पति ने कहा कि वह अब इस रिश्ते को समाप्त कर देगा और तलाक की प्रक्रिया शुरू करेगा. थाना में महिला के पिता को भी बुलाया गया, लेकिन उन्होंने भी बेटी को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. उधर प्रेमी छोटू ने बयान दिया कि वह अंजू देवी को अपनाने को तैयार है, लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते को मंज़ूर नहीं कर रहे हैं. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि यह मामला काफी संवेदनशील है. दोनों पक्षों से बात कर समझौते का प्रयास किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता महिला को न ससुराल में स्वीकार की जा रही हैं, न प्रेमी के घर में जगह मिल रही है, न मायके में सहारा मिला है. वह पिछले चार दिनों से कभी थाना, कभी पति के घर, कभी प्रेमी के घर भटक रही है. समाज, परिवार और कानून कहीं से भी उसे अब तक स्थिर समाधान नहीं दिला सका है. उनकी स्थिति अब पूरी तरह असहाय और संकटपूर्ण बन गई है. लगातार हो रही ठोकरों और सामाजिक बहिष्कार के कारण वह मानसिक रूप से टूट चुकी हैं. यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो महिला के साथ कोई गंभीर अनहोनी हो सकती है.