न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा बदलाव लाते हुए OpenAI ने अपना अब तक का सबसे एडवांस मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन का दावा है कि यह मॉडल किसी भी विषय में PhD लेवल एक्सपर्ट की तरह काम करता है और खास बात यह है कि इसे पहली बार फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं.
ऑल्टमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि GPT-3 हाई स्कूल स्टूडेंट जैसा था, GPT-4 कॉलेज स्टूडेंट जैसा, लेकिन GPT-5 ऐसा है जैसे आपके पास हर विषय में पीएचडी होल्डर्स की पूरी टीम हो. उन्होंने इसे पुराने पिक्सेलेटेड iPhone से रेटिना डिस्प्ले वाले iPhone पर अपग्रेड जैसा बड़ा बदलाव बताया.
GPT-5 में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें एक स्मार्ट राउटर है जो सवाल की कठिनाई के हिसाब से तुरंत या गहराई से विश्लेषण कर जवाब देता हैं. इसकी कोडिंग क्षमता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और यह कई भाषाओं में पूरा एप्लिकेशन तैयार कर सकता हैं. इसके अलावा, पुराने मॉडल्स की तरह गलत जानकारी देने की समस्या 80% तक कम हो गई हैं.
यह मॉडल टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो के साथ-साथ लंबे वीडियो का विश्लेषण और जटिल विजुअल रीजनिंग भी कर सकता हैं. फ्री यूजर्स को लिमिटेड एक्सेस मिलेगा, प्लस और प्रो यूजर्स को ज्यादा और अनलिमिटेड यूसेज का फायदा होगा. अगले हफ्ते से एंटरप्राइज और टीम यूजर्स को भी एक्सेस दिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ने भी GPT-5 को अपने Microsoft 365 Copilot में इंटीग्रेट कर दिया है, जिससे प्रोफेशनल्स को काम और तेज व स्मार्ट तरीके से करने में मदद मिलेगी.