प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- भरनो प्रखंड भरनो चट्टी मुख्य मार्ग पर अमनपुर के समीप रविवार को लाईफ केयर मल्टी फैसलिटी निजी अस्पताल का शुभारंभ किया गया.जिसका विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख पारसनाथ उरांव,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही, कॉंग्रेस उपाध्यक्ष अजहर अली,डायरेक्टर एमडी साहिल अली द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.जहां अस्पताल के डायरेक्टर एमडी साहिल अली द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया.मौके पर डायरेक्टर ने बताया कि यह हॉस्पिटल 24 × 7 खुला रहेगा.अस्पताल में ओपीडी,इमरजेंसी,डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन थियेटर,दवा दुकान की सुविधा उपलब्ध है.साथ ही मरीजों के सुविधा के लिए केबिन और जेनरल वार्ड बनाया गया है.इस अस्पताल में रांची के अलग अलग विभाग के डॉक्टर उपलब्ध होंगे,डॉ विंध्याचल कुमार अस्पताल में इंचार्ज होंगे. उन्होंने यह भी कहा प्रखंड वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सस्ती दर पर ग्रामीण इलाका को देखते हुए प्रदान की जायेगी.साथ ही बीच बीच में शिविर लगाकर निःशुल्क भी चिकित्सा व्यवस्था भी उपबल्ध किया जाएगा.मौक पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा कि भरनो में सड़क दुर्घटना में घायल को रांची के जाने में काफी समय लग जाता है.अस्पताल खुलने से क्रिटिकल मामलों में मरीज की जान बचाई जा सकती है.साथ ही रात ने भी लोगो को परेशानी नहीं होगी,सभी तरह के बीमारियों का इलाज मिल सकेगी.मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा कि भरनो में रांची जैसी चिकित्सा सुविधा मिलेगी,जिससे लोगों को रांची नहीं जाना पड़ेगा.मौके पर हरिशंकर शाही,अयूब कोटवार,समीम एजाज अब्दुल कुदुस,मीर आरिफ, अर्जक गुलाम जाहिद,दीपू अग्रवाल,मुमताज अहमद,गुलाम रब्बानी,सफीक अंसारी,गुलशन प्रवीण,सरवरी प्रवीण सहित कई लोग उपस्थित थे.