आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा पुलिस और जीएसटी रांची की टीम के द्वारा संयुक्त करवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे पान मसाला और टिंबर को जब्त किया गया है. एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने बताया कि जीएसटी टीम को सूचना मिली कि ओडिसा से अवैध रूप से पान मशाल और टिंबर ट्रक में लाया जा रहा है. जिसके बाद जीएसटी की टीम एसपी सिमडेगा के साथ इसे पकड़ने की रणनीति तैयार की. सिमडेगा पुलिस और जीएसटी की टीम संयुक्त रूप से करवाई करते हुए ओडिसा की तरफ से आ रही दो ट्रकों को पकड़ा. जिसमें एक ट्रक में 42 लाख रुपए मूल्य का पान मसाला और दूसरे में 05 लाख रुपए मूल्य का टिंबर लदा हुआ मिला. पुलिस ने अवैध रूप से पान मसाला और टिंबर लदा ट्रक जब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए जीएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: डुमरी के जुरमू में ठनका गिरने से वृद्धा की मौत, मवेशी चराने गई थी गांव के बाहर