न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई, जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जानकारी दी कि 26 अगस्त को सदन के भीतर और बाहर एसआईआर (SIR) के खिलाफ जोरदार विरोध किया जाएगा.
प्रदीप यादव ने बताया कि विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उठाए जाने वाले हर मुद्दे का सटीक और तथ्यपूर्ण जवाब दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन पूरी मजबूती के साथ एसआईआर का विरोध करेगा और इसे जनविरोधी करार देते हुए सदन में आवाज उठाएगा. बैठक में पार्टी रणनीति, विपक्ष की संभावित रणनीति और सदन की कार्यवाही को लेकर भी चर्चा हुई.