न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गामारिया पंचायत अंतर्गत मालुआ गांव में स्थित बाबा विसेस्वर शिव मंदिर में एक दिवसीय शिव शांति सह रुद्रभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से भरा था. जो भगवान शिव के प्रति भक्तों की श्रद्धा को प्रदर्शित करता है. समारोह में सभी पूजन अनुष्ठान पुजारी अंतर्यामी उपाध्याय ने संपन्न कराया. इस अवसर पर विधि पूर्वक जलयात्रा, शिव अधिवास, वेदी पूजन, मंडप परिक्रमा, अखंड हरिनाम संकीर्तन संकल्प पूजा, हवन, पूजन तथा मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सभी पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. ग्रामीणों ने बताया की गांव में सुख शांति के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आज के दिन आयोजित होती है. शाम में सैकड़ो लोगों के बीच प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन हुई. महापूजा शुरू होने के कारण कई मौजा के लोगों ने आज अपने घरों में चूल्हे नहीं चलाए. ग्रामीणों का मानना है कि एकादसी मनाये जाने से पहले चूल्हा जलाना अनुचित है. एक दिवसीय शिव शांति अनुष्ठान में शुक्रवार को ग्रामीणों में उत्सव का माहौल रहा लोग जय शिव शंभू ,हर हर महादेव की जय जय कार लगा रहे थे. शाम में मंदिर परिसर में कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कीर्तन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. पूजा समापन होने के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण हुआ. ऊक्त धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कमेटी के मानिक दास, शक्तिपद पानिग्राही,प्रसंजीत दास,आसिष माइती,कमल कोपाट,प्रदीप माइती, मानस माइती, बटु माइती,अशीम माइती, मलय माइती,सुजीत माइती,सुधीर मुंडा,तापस महंती, हाबलू नायक,राजेश पातर,गोपाल मुंडा, विनय मुंडा,विश्वजीत मुंडा,पापुन माइती, टिंकु माइती, बिनु कोपाट, बापुन जेना,सिलटू कोपाट आदि समेत सभी ग्रामीण अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए थे.