न्यूज 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत के गमारिया स्थित जलेश्वर शिव मंदिर में गुरुवार गाजन उत्सव मनाया गया. भोक्ताओं ने कोसतादुआ तालाब में नहाकर पुजारी अजित मिश्रा और रंजीत मिश्रा के साथ पूजा कर मंदिर प्रांगण तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. मंदिर पहुंचने के बाद भोक्ताओं को लकड़ी की चौखट में झुलाया गया. कई भक्ताओं ने जीभ में 8 से 10 फिट लोहा रड आरपार करके और नंगे पांव अंगारों पर चल भक्ति दिखायी. कमेटी ने कहा कि गमारिया जलेश्वर शिव मंदिर 200 साल पुराना है. यहां के सात मौजा के ग्रामीण पूजा करते हैं. गमारिया, छोटा कुलिया, कोसतरुआ, बड़ा कुलिया, नेत्ररा, जाउड़ी, केंद्रडीहा के ग्रामीण मिलकर गाजन उत्सव मनाया जाता है. मौके पर मेला लगाया गया, यहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. शाम को मंदिर प्रांगण में हरिनाम कीर्तन हुआ. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. देर रात को गोरिया भार शोभा यात्रा व गाजे बाजे के साथ मंदिर तक लाया गया. रात को ओडिशा टीम ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ सतपति, कोषाध्यक्ष महादेव दे, सचिव आदित्य महापात्र, सदस्य भवानी शंकर दत्त, सचिदुलाल नायक, सुकुमार दत्त, राज महापात्रा, सपन महापात्र, सुमित सोम, अशोक सोम, अनिरुद्ध महापात्रा, नंद लाल सिंह आदि सक्रिय रहे,