न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापितों की विस्थापन की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा, रांची के तत्वाधान में नगर विमानन कार्यालय के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना कार्याकम के माध्यम से नगर विमानन निदेशक को आदिवासी बहुल विस्थापित और प्रभावितों के ज्वलंत मुद्दो की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि हुण्डरु, हेथु गडहाटोली, कुटेटोली, चंदाघासी मौजा से सन् 2007-2008, 2008-2009 में लगभग 373 एकड़ जमीन आपके द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है.
रैयत राष्ट्रहित राज्यहित में अपना बहु फसली, कृषि भूमि दे दिया. अधिग्रहित जमीन में 250 रैयत निवास करते है जिसमें घर-मकान, बगान इत्यादि बना हुआ है. इसके बावजूद आज तक विस्थापितों के लिए नौकरी, घर और कई तरह की सुविधा से वंचित किया जा रहा है.
इस वजह से लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग किया गया कि विस्थापित हुए परिवारों को घर बंगला बनकर दिया जाए साथ ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के सभी विभागों पर नियुक्ति एवं निविदाओं में विस्थापित्तों को प्राथमिकता दी जाए और नागर विमानन निदेशक के कार्यालय में आउटसोर्सिंग द्वारा कराया जा रहे हैं. कार्यों को बंद किया जाए.