झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 करमटांड़ के दिवाकर गोप के एक बैल और एक गाय की करंट की चपेट में आने से मौत, मुआवजे की मांग
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी: बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा स्थित करमटांड़ निवासी दिवाकर गोप का एक बैल व एक गाय बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जब बैल व गाय घास चर रही थी. इसी क्रम में गांव के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. बिजली विभाग से मुआवजा की मांग लिखित रूप से किया गया है एवं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पशुओं की मौत का आरोप लगाया.