झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 प्रेमनगर के घरों में घुसा पानी तो आंगनबाड़ी भवन में दर्जन भर परिवारों ने ने ली शरण
जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने नहीं ली सुध!
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: अमलाबाद कोलियरी के प्रेमनगर स्थिति बीसीसीएल आवास के बाहर सड़कें ऊंची बना दी गई और यहां मौजूद जल निकासी की नालियां व कलवर्ट भी मिट्टी से ढक दिया गया. ऐसे में विकास तो हुआ,परंतु यहां रह रहे तीस परिवार को विनाश की ओर धकेल दिया गया. गुरुवार की सुबह से ही हुई भारी बारिश के कारण इन आवासों में बाढ़ की स्थिति बन गई. जिससे यहां रहनेवाले एक दर्जन परिवार बगल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शरण लेने को मजबूर हो गए,तो कई अपने रिश्तेदारों व सहकर्मियों के आवास में शरण लिए हुए हैं