प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बुधवार को बरवाडीह थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी मनोज कुमार और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. थाना दिवस के अवसर पर जमीन विवाद से जुड़े मामलों पर प्राथमिकता के साथ सुनवाई की गई. अंचलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के कारण अक्सर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.
ऐसे मामलों का समाधान अगर स्थानीय स्तर पर हो जाए तो न केवल न्याय मिल सकता है बल्कि विवाद बढ़ने से भी रोका जा सकता है. थाना दिवस के दौरान कुल 6 मे से 2 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया.मामलों के निपटारे के बाद सभी पक्षों ने संतोष और खुशी जाहिर की. थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान समय में छोटे-छोटे भूमि विवादों को लेकर आए दिन आपसी झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. थाना दिवस के आयोजन का उद्देश्य ऐसे मामलों का शांतिपूर्ण निपटारा कर लोगों को न्याय दिलाना और सामंजस्य बनाना है. मौके पर अन्य पुलिसकर्मी, राजस्व कर्मचारी,बीस सूत्री अध्य् क्ष और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. थाना दिवस के आयोजन को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई.
यह भी पढ़ें: लगातार हो रही मूसलधार बारिश बनी परेशानी का सबब, घरों में घुसा पानी, सड़कें हुईं जलमग्न