प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारन होरो की पहल पर भरनो प्रखंड के करंज पंचायत के जोरया,पुरनाडीह गांव में रविवार को नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया.इस गांव में 2 महीने पहले ट्रांसफार्मर जलकर खराब हो गया था,और इस गांव के लोग लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे.ग्रामीणों ने विधायक जिग्गा सुसारन होरो से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी.उसके बाद विधायक पहल पर ही गांव में बिजली विभाग के कर्मियों ने नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया.जिसका रविवार को उदघाटन झामुमो अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा,तीजन पहान, बुद्धेश्वर पहान,उपाध्यक्ष बिरसा उरांव ने विधिवत फीता काटकर किया.इधर गांव में बिजली बहाल होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया.मौके पर कड़ेया उरांव,रंजनू नायक,राजेंद्र उरांव,दुर्गा भगत,दिलीप उरांव,सुखीर उरांव सहित कई झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.