भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा मिशन के पास जले हुए ट्रांसफार्मर को सोमवार को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. यह कार्य झामुमो नेता सह बड़कीटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रवेज आलम और झामुमो प्रखंड सचिव मो. सब्बीर अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पहल पर पूरा किया गया.
प्रवेज आलम व मो. सब्बीर अंसारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने झामुमो के युवा जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज़ अहमद को जानकारी दी. फरदीन अहमद के प्रयास और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के सहयोग से नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया.
बिजली विभाग के कर्मी विवेक गुप्ता, शंभू प्रसाद वर्मा और जेम्स तिग्गा की टीम ने नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल की. ट्रांसफार्मर लगने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी हर्ष और संतोष देखा गया.