न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रामनवमी के दिन एक अधेड़ लाठी खेलते-खेलते ही मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना बेंगाबाद के मधवाडीह गांव का हैं. जहां से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया हैं. मधवाडीह गांव में एक अधेड़ लाठी खेलते-खेलते ही अधेड़ मूर्छित होकर गिरते हुए वीडियो सामने आई हैं. जहां पर उसकी मौत हो गई है आनन-फानन में परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मधवाडीह गांव निवासी पचास वर्षीय सुखदेव यादव के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने बताया की सुखदेव यादव लाठी खेल रहे थे और ज्यों ही खेलने के बाद वह लाठी रखकर जैसे ही पीछे घुमा धड़ाम से गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है.
ये भी पढ़ें- Ranchi: रामनवमी जुलूस देखने पहुंचे लोगों के पलक झपकते ही हो गई मोबाइल की चोरी