रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्कः- चाईबासा के सदर बाजार स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया , प्ले स्कूल के प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने कहा की हर पर्व त्यौहार में बच्चों को एक पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए ,बच्चों को सिखाया गया रक्षाबंधन बहुत पवित्र त्यौहार है हम सभी हर त्यौहार में एक-एक पौधे जरूर लगाए, शिक्षिका श्वेता कुमारी ने कहा कि पर त्यौहार हो या अपने जन्मदिन के इस अवसर पर एक-एक पौधे लगाना चाहिए ओर इस धरती को हमेशा हरा भरा रखना चाहिए. बच्चों के अभिभावकों को भी कहा गया कि आप लोग एक-एक पौधे हर त्यौहार या जन्मदिन में घर में जरूर लगाए .इस कार्यक्रम में अंकिता कुमारी,लालिनी कुमारी,शिवानी कुमारी मौजूद थी.