रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में दुरंतो एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है. दुरंतो एक्सप्रेस गोईलकेरा-पोसैता रेलखंड में महादेवशाल स्टेशन के पास छह मीटर लंबा एक रेल का टुकड़ा से टकरा गई. बताया जा रहा है कि यह टुकड़ा अप से डाउन लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन तभी तेज रफ्तार से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस वहां पहुंच गई. अचानक ट्रेन के आ जाने पर रेलकर्मियों और लेबर को अपनी जान बचाने के लिए रेल को ट्रैक पर ही छोड़ कर भागना पड़ा. दुरंतो एक्सप्रेस की इंजन की ट्रैक पर गिरे रेल से टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेल का टुकड़ा उछलकर प्लेटफॉर्म की बेंच पर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई यात्री मौजूद नहीं था. टक्कर में ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचा और दुरंतो एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे तक रोका गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह एक बड़ी चूक मानी जा रही है.