न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. उनका इलाज रांची के राज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार जवानों की स्थिति की निगरानी कर रही है.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एक अभियान में एक दुखद घटना घटी. चाईबासा में आईडी ब्लास्ट हुआ. इस दौरान सारंडा जंगल के दीघा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों के घायल होने की खबर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईडी की चपेट में दो जवान आ गए. इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल हुए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जाएगा.