संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क:- पलामू और गढ़वा को जोड़ने वाली शंखा-खजुरी फोरलेन सड़क का इंतजार खत्म होने वाला है. आगामी 3 जुलाई को यह महत्वपूर्ण सड़क जनता को समर्पित कर दी जाएगी. यह जानकारी देते हुए पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस फोरलेन नेशनल हाईवे का लोकार्पण करेंगे.
यातायात में आएगी सुगमता, आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
सांसद विष्णुदयाल राम के अनुसार, इस सड़क के शुरू होने से गढ़वा को भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी. इसके अलावा, यह फोरलेन छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ आवागमन को काफी सुगम बनाएगा. यह बेहतर कनेक्टिविटी इन राज्यों के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
NH-39 के महत्वपूर्ण खंड का निर्माण पूरा.
आपको बता दें कि 201 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 39 को कुल 6 खंडों में फोरलेन में विकसित किया जा रहा है. इनमें से पहला खंड, जो रांची से कुड़ु तक है, का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. अब 22.73 किलोमीटर लंबे पांचवें खंड (शंखा से खजुरी तक) का निर्माण भी 1129.48 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो गया है. इसी खंड का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. यह परियोजना क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.