झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 18, 2025 घाघरा के कुगांव गांव के तालाब में डूबे वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, शव की तलाश जारी

पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के कुगांव ग्राम में तालाब में डूबे भिखुवा उरांव के शव को खोजने का सिलसिला जारी है वहीं पुलिस प्रशासन शुक्रवार को भी दिन भी खोजने का प्रयास कर ही रही है.वही पुलिस प्रशासन द्वारा मछली मारने वाले मछुआरे के प्रयास से फेंका जाल के माध्यम से भी खोजने का प्रयास उक्त तालाब में पुलिस प्रशासन द्वारा कराई गई. लेकिन भिखुवा के शव को नहीं खोजा जा सका. परिजन आस लगाए बैठे हुए हैं कि भिखुवा का शव मिल पाए.कठिन प्रयास के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आया है.वही पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ की टीम बुलाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने कहा कि घटनास्थल पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मेल के माध्यम से एवम दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई है. जल्द ही एनडीआरएफ टीम पहुंचेगी.
क्या है मामला
कल बीते सोमवार को भिखवा उरांव अपने भैंस को चराने के बाद नहावाने के लिए भैंस के साथ तालाब में गए इसके बाद अचानक भिखवा उरांव तालाब में ही डूब गया बीते बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने का शव को काफी खोजबीन की मगर तालाब से शव नहीं निकल पाया.