Friday, Aug 15 2025 | Time 00:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


IAS बनने का सपना लिए रिटायर हो रहे झाप्रसे के अफसर, यहां देखें पूरी जानकारी

IAS बनने का सपना लिए रिटायर हो रहे झाप्रसे के अफसर, यहां देखें पूरी जानकारी
रांची:  झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का सपना रोज टूट रहा है. कोई सपना टूटता हुआ देख रहा है तो कोई टूटे हुए सपनों के साथ सचिवालय से विदा हो रहा है. दरअसल, झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को वक्त पर प्रोन्नित नहीं मिल पाती. खामियाजा यह होता है कि झाप्रसे ( झारखंड प्रशासनिक सेवा ) के अधिकारी कई सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं.

 

बिहार, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान सहित कई राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को वर्ष 2019 तक प्रोन्नति मिल गयी लेकिन झारखंड में झाप्रसे के अधिकारियों की IAS में यह प्रोन्नति वर्ष 2017 से अटका पड़ा है. इसकी चिन्ता ना राज्य सरकार को है और ना ही वरीय अधिकारियों को. केन्द्र का कार्मिक विभाग यानी (DoPT) डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने IAS में प्रोन्नति के लिए वर्ष 2017 के लिए 12 नियुक्तियां UPSC को भेजी थी. फिर अगले साल यानी 2018 के लिए तीन IAS के लिए रिक्तियां UPSC को भेजी थी. 

 

कुल 15 IAS के पद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रोन्नति से भरी जानी थी, एक पद के लिए तीन नाम UPSC को भेजे जाते हैं. इस प्रकार राज्य सरकार ने 2017 और 2018 के लिए कुल 45 नाम UPSC को भेजा था. आश्चर्य यह कि इन प्रोन्नति के लिए UPSC के साथ राज्य सरकार के अधिकारियों की पहली बैठक 27 अक्टूबर 2020 को हो पायी. यानी साल बाद. अंतिम रूप से 15 झाप्रसे के 15 अधिकारियों को IAS में प्रोन्नति देने पर समहति भी बन गयी, लेकिन UPSC अबतक इस बावत अधिसूचना जारी नहीं कर सका है.

 

इस बावत न्यूज 11 की टीम ने UPSC की सचिव वसुधा मिस्रा से उनके कार्यालय (011- 23383802 ) पर संपर्क करने की दो बार कोशिस की लेकिन कहा गया वो छुट्टी पर हैं. UPSC के साथ होने वाली बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव और एक अन्य वरिष्ठ IAS मौजूद रहते हैं. सवाल यह नहीं है कि झाप्रसे के अधिकारियों को वक्त पर IAS में प्रोन्नति नहीं मिल रही है, सवाल यह है कि झाप्रसे के कई अधिकारी IAS बनने का सपना लिए रिटायर तक हो गये.

 

 
अधिक खबरें
तेज धमाके से दहला महाराष्ट्र का नासिक शहर, 25 किमी तक सुनी गयी धमाके की आवाज
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:00 PM

महाराष्ट्र के नासिक में एक तेज धमाके की खबर आ रही है. यह इतना तेज धमाका था जिसको 25 किमी तक सुना गया है. इस धमाके की वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गये. धमाके के बाद भूकम्प जैसी कम्पन भी लोगों ने

धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन का मदरशिप! 'खतरे' की रफ्तार 60 किमी प्रति सेकेंड
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:22 PM

अंतरिक्ष वैज्ञानिक 3I/एटलस को उल्का पिंड या धूमकेतु होने का अनुमान लगा रहे थे, अब उसके बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर नहीं, खबर सच हुई तो यह किसी बड़े खतरे का संकेत मान सकते हैं. 3I/एटलस नामक यह

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रुस, ट्रंप के टैरिफ के बाद अहम होगा ये दौरा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:02 PM

अमेरिका से टैरिफ मामले से बढ़ता तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह रुस की यात्रा में रहेंगे. भारत व रूस दोनों के तरफ से इसकी पुष्टि की जा चुकी है. इस यात्रा में विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगाी.

बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 33 शव बरामद
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:09 AM

जम्मू के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में तबाही का मंजर साफ देखा जा रहा है. आकाशीय तबाही के बाद कई लोगों के न सिर्फ मरने की खबर है, बल्कि उनकी संख्या में लगाता

ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को वीर चक्र से सम्मानित करेगी भारत सरकार
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के हिस्सा रहे जाबाजों को बड़ा सम्मान देने जा रही है. जानकारी के अनुसार भारत सरकार 9 वायुसेना के अधिकारियों को वीर चक्र से नवाजेगी.