न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अमेरिका से टैरिफ मामले से बढ़ता तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह रुस की यात्रा में रहेंगे. भारत व रूस दोनों के तरफ से इसकी पुष्टि की जा चुकी है. इस यात्रा में विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगाी.
जानकारी के अनुसार अपने दो दिनों के दौरे में जयशंकर 21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बीच प्रमुख द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है. इससे पहले विदेश मंत्री रसियन इंडियन कमीशन ऑन ट्रेड, इकोनॉमिक, साइंटिफिक, टेक्निकल और कल्चरल सहयोग की 26वीं बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
विदेश मंत्री का ये दौरा कई मामलों में खास है, अमेरिका बीते दिनों रुस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर जुर्माना का एलान किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार बार भारत पर एकस्ट्रा टैरिफ लगाते हुए रुस व भारत के बीच मजबूत दोस्ती के बारे में भी जिक्र किया है. विशेषज्ञों को कहना है कि ट्रंप को रुस व भारत की दोस्ती खल रही है और इसलिए इसे कमजोर करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. हालांकि भारत ने साफ कह दिया है कि राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है औऱ किसी के दबाव में झुकने वाला भी नहीं है.