Friday, May 9 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
बिहार


रेल दुर्घटना से निपटने की तैयारी में गया जंक्शन पर रेलवे और NDRF की संयुक्त मॉकड्रिल का सफल आयोजन

रेल दुर्घटना से निपटने की तैयारी में गया जंक्शन पर रेलवे और NDRF की संयुक्त मॉकड्रिल का सफल आयोजन
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: गया जंक्शन के माल गोदाम में एक मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य रेल दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के बीच समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और संसाधनों के कुशल प्रबंधन की वास्तविक परख करना था.
 
मॉकड्रिल का संचालन डीडीयू मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा समन्वित रूप से किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), रेलवे के सभी प्रमुख विभागों,जैसे संरक्षा, सुरक्षा, परिचालन, यांत्रिक, सिविल व विद्युत इंजीनियरिंग, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार, चिकित्सा आदि की सक्रिय भागीदारी रही. इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन और अन्य संबद्ध एजेंसियों ने भी अभ्यास में सहयोग प्रदान किया. 
 
कोच पटरी से उतरा, यात्री घायल
मॉकड्रिल के क्रम में, गया जंक्शन के पास ग्रैंड कार्ड-2 रेलखंड में गाड़ी संख्या 13554 (डाउन) का एक यात्री कोच (ECR/03142) 10:33 बजे किलोमीटर संख्या 471/16 पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गया. स्टेशन अधीक्षक, गया द्वारा 10:34 बजे संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई, जिसके बाद राहत व चिकित्सकीय सहायता तुरंत सक्रिय की गयी.
 
एनडीआरएफ की टीम ने मॉक घायलों की खोज, बचाव और स्ट्रेचर पर परिवहन का प्रदर्शन किया.चिकित्सा इकाई ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया. आरपीएफ और जीआरपी ने भीड़ प्रबंधन और स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की. रेलवे के संबंधित विभागों की टीम द्वारा ट्रेन को पटरी पर लाकर परिचालन बहाल किया गया.  सभी विभागों ने संचार, नियंत्रण, रिपोर्टिंग और निर्णय प्रणाली की सजीव परीक्षा दी. मंडल मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से भी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही थी.
 
गया जंक्शन पर आयोजित यह मॉक अभ्यास डीडीयू मंडल की आपदा प्रतिक्रिया क्षमताओं की सुदृढ़ता का प्रमाण है. इसमें बहु-विभागीय समन्वय, आपातकालीन योजनाओं की कार्यक्षमता और निर्णय प्रक्रिया की त्वरितता को सफलतापूर्वक परखा गया. डीडीयू मंडल भविष्य में भी इस प्रकार के समन्वित अभ्यास आयोजित करता रहेगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके. मॉक ड्रिल के दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार के साथ रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
रेल दुर्घटना से निपटने की तैयारी में गया जंक्शन पर रेलवे और NDRF की संयुक्त मॉकड्रिल का सफल आयोजन
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:20 PM

गया जंक्शन के माल गोदाम में एक मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य रेल दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के बीच समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और संसाधनों के कुशल प्रबंधन की वास्तविक परख करना था.

CM नीतीश कुमार 13 मई को रहेंगे भागलपुर के दौरे पर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर विभाग का करेंगे उद्घाटन
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 6:15 PM

13 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के दौरे पर रहेंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे की शुरुआत मुख्यमंत्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर विभाग के विधिवत उद्घाटन से करेंगे यह अस्पताल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा देगा. इसके बाद मुख्यमंत्री नेशनल यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने की उम्मीद है.

अररिया सदर अस्पताल में लगी भीषण आग, बुझाने मे जुटी फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:51 PM

अररिया सदर अस्पताल गुरुवार को अचानक आग लग गई.जिससे सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आग अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में लगी. सूचना पर सदर एसडीएम अनिकेत कुमार के साथ एएसपी रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी बल आए.

भागलपुर में 11 मई को होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा, तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:39 PM

भागलपुर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को भागलपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई

भवानीपुर में बारातियों पर 100 लोगों ने अचानक कर दिया हमला, 5 लोग हुए घायल, बाराती गाड़ी क्षतिग्रस्त
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 4:47 PM

नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में बारातियों पर हमला कर दिया गया. इस हमले में बाराती गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमला अचानक और बड़ी संख्या में किया गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.