गौरव पाल/न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से विगत रात्रि अवैध बालू परिवहन करते हुए पुलिस ने एक दस चक्का हाइवा जब्त कर उसके चालक मृत्युंजय कर्मकार को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध बहरागोड़ा थाना कांड संख्या - 48/2025, मामला दर्ज करके माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया.वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि बालू के अवैध भंडारण तथा परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा. साथ ही अवैध रुप से बालू के परिवहन व भंडारण करने वाले लोगों के ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय बालू माफिया सुवर्णरेखा नदी घाट से अवैध रूप से बालू निकाल कर उसे सरकारी ज़मीन पर जमा करते हैं. रात के अंधेरे में यह बालू बड़े वाहनों में लादकर जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल तक भेजा जाता है. एनजीटी की रोक के बाद भी नहीं थमा कारोबार यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा बालू उत्खनन पर सख्त रोक लगाई गई है. इसके बावजूद बालू माफिया प्रशासन और कानून की आँखों में धूल झोंकते हुए धड़ल्ले से अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं.