न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के खिलाफ लाया गया बहुचर्चित अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को कोरम के अभाव में निरस्त हो गया. कुल 65 सदस्यों वाली जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए कम से कम 47 सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक थी, लेकिन वोटिंग में सिर्फ 8 सदस्य ही पहुंचे.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 सदस्यों ने 19 जून को उपायुक्त को पत्र लिखा था. जिसके आलोक में डीसी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए सात जुलाई की तिथि निर्धारित की थी. इस विशेष बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों, रांची जिले के सभी विधायकों, जिला परिषद के सभी सदस्यों व सभी प्रखंड के प्रमुखों को पत्र भेजकर सूचित किया था.