सुमित पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: एनटीपीसी मजदूरी यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू के द्वारा 9 जुलाई 2025 के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मंगलवार शाम को मशाल जुलूस यूनियन कार्यालय से निकाला गया. जुलूस कटिया चौक ,लेबर गेट होते हुए मुख्य गेट पर जाकर समाप्त किया गया. इस जुलूस में गगन भेदी नारों के साथ 9जुलाई 2025 के हड़ताल को सफल करें, चार लेबर कोड समाप्त करो, न्यूनतम वेतन 26000 रुपया प्रति माह देना होगा , किसानों एवं ठेका मजदूरों को₹10000 प्रतिमाह पेंशन देना होगा, महंगाई पर रोक लगाना होगा सार्वजनिक कंपनियों को निजी हाथों में देना बंद करो, पीवीयूएनएल में स्थानीय युवाओं को नौकरी देना होगा, मजदूरों से 12 घंटा काम लेना बंद करो इत्यादि नारे लगाएंगे.
इस मशाल जुलूस का नेतृत्व कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया. हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मजदूरों के बीच पर्चा बांटा गया और हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपील किया गया. इस मौके पर यूनियन के सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो 44 श्रम कानून को समाप्त कर चार लेबर कोड लेकर आई है. वह कोड मजदूरों को गुलाम बनाने का काम करेगा मोदी सरकार अपने दो दोस्तों को खुश करने के लिए चार लेबर कोड लाइ है. इस कोड के लागू होते ही मजदूरों के सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे. वहीं मजदूरों से 8 घंटे की बजाय 12 घंटा काम लिया जाएगा. लेबर कोर्ट खत्म हो जाएगा. वही मजदूरों को यूनियन बनाने का अधिकार, धरना प्रदर्शन, हड़ताल करने का अधिकार समाप्त हो जाएगा. सोशल सिक्योरिटी, जिस ठेकेदार, कंपनी के अंदर 50 कामगार रहेंगे. उससे काम से कभी भी बैठाया जा सकता है. ओ टी भी समाप्त कर दिया जाएगा एवं अनेकों ऐसे प्रावधान (कानून )है जो मजदूरों के अधिकारो को समाप्त कर दिए जाएंगे.
इस मौके पर कामरेड मनोज कुमार महतो,मनोज पाहन, रमेश कुमार महतो, नरेश बेदिया ,किशोर कुमार, प्रदीप सिंह, विजय महतो, जगदेव महतो लालदेव , गणेश कुमार, उस्मान , राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, अमीन मियां, रोहित मुंडा, धनंजय कुमार, सुशील एंथोनी, विक्की कुमार मोहम्मद राशिद, पारस , विश्राम, गुलशन, मनोज,सागर, सुरेंद्र,लालदेव, किसन, राजेश, आकाश, अनिल, दिनेश, रामदास, मनोज, विनोद, शिवनाथ, विकास, मनजीत, ओम प्रकाश, प्रेम, सिकंदर, कमलेश, राजेश, सनी लाल, चुन्नीलाल, शिबू, जावेद, अकबर, शिवा, मनीष, कुलदीप, संदीप, वसीम, लाल बाबू, इत्यादि लोग मौजूद थे.