विकास /न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के निर्देशानुसार ए.के. सिंह कॉलेज जपला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर के 135वीं जयंती के शुभ अवसर पर 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को महाविद्यालय परिसर से निकलकर देवरी मुख्य सड़क, दुर्गाबाड़ी, जे पी चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा पद यात्रा निकाला गया.
पदयात्रा एके सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह की अध्यक्षता में और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। पदयात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे- अमर रहे इत्यादि उद्घोष किए जा रहे थे. अंबेडकर चौक पहुंचने के बाद सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर प्राचार्य सूर्यमणि सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला संचालक दिनेश प्रसाद कश्यप, प्रो डॉक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा एवं उपस्थित स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने क्रमशः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समक्ष माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई.
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर देश के प्रत्येक नागरिक के लिए शोषितों के लिए आवाज उठाने का कार्य किया। समरस समाज की स्थापना पर बल दिया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सबको डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेकर वर्तमान की सामाजिक संरचना में अपनी कर्तव्यों को बखूबी निभाकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने किया। पदयात्रा के समापन के पश्चात महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और संविधान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में कुल 6 ग्रुप बनाए गए, प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों से क्रमशः 10 राउंड प्रश्न पूछे गए.
अंत में परीक्षा के परिणाम जूरी सदस्य डॉक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त ग्रुप को घोषित किए. ग्रुप डी प्रथम स्थान, ग्रुप सी द्वितीय स्थान तथा ग्रुप ए तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप डी में राहुल, प्रिंस और गौरव तथा ग्रुप सी में नैंसी, दिव्या और प्रिया तथा ग्रुप ए में सुमन, सोनी और धीरज प्रतिभागी के रूप में भाग लिए. इसके अतिरिक्त किरण, शुभम प्रकाश, कुंदन शर्मा, आलोक कुमार, हीरालाल शर्मा, विवेक कुमार सहित अनेक स्वयंसेवकों ने पदयात्रा व क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.