न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आतंक का प्रयाय रहे अमन साहू गैंग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं. इस गिरोह के कुख्यात सदस्य चंदन साव को ATS की विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई हैं. कोर्ट ने यह फैसला 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल न होने के आधार पर सुनाया है, जिससे चंदन साव को कानूनी राहत मिल गई. गौरतलब है कि चंदन साव पर अब तक कुल 22 आपराधिक केस दर्ज है लेकिन यह पहला मामला है जिसमें उसे जमानत मिली हैं. चंदन साव पर आरोप है कि वह जेल में रहते हुए भी कोयला कारोबारियों, ठेकेदारों और अन्य व्यवसायियों से लेवी वसूलने और हमले करवाने का काम करता था.
इस मामले की शुरुआत 29 अप्रैल 2024 को हुई थी, जब ATS को गुप्त सूचना मिली कि अमन साहू गिरोह का सदस्य मनिंदर कुमार पतरातू में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर ATS की टीम महतो चौक पहुंची और पूछताछ के दौरान मनिंदर को मौके से भागते समय धर दबोचा गया.
तलाशी में मनिंदर के पास से 22 बोर का लोडेड रिवॉल्वर और 35 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. पूछताछ में मनिंदर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह अमन साहू और चंदन साव के इशारे पर कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों पर हमले के लिए शूटरों को हथियार उपलब्ध कराता था. यह केस ATS 1/2024 के नाम से दर्ज है, जिसमें अमन साहू, चंदन साव और मनिंदर कुमार को आरोपी माना गया था. चंदन साव 18 जुलाई 2023 से जेल में बंद है, जबकि गैंग के सरगना अमन साहू की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी हैं.