न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाले के चर्चित मामले में एक बार फिर हलचल तेज हो गई हैं. मार्शल इनोवेशन सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े आरोपी श्यामजी शरण की अग्रिम जमानत याचिका पर 7 जुलाई को ACB की विशेष अदालत में सुनवाई होगी. ACB इस सुनवाई से पहले कोर्ट में केस डायरी जमा करेगी. श्यामजी शरण के साथ इस घोटाले में जुड़े अन्य आरोपी बिपिन जादवभाई परमार, महेश सहदेज, ठाकुर परेश, ठाकुर बिक्रम सिंह, जगन तुकाराम देसाई, कमल जगन देसाई और शीतल जगन देसाई के खिलाफ कोर्ट पहले ही गैरहाजिरी के कारण वारंट जारी कर चुका हैं.
ACB के नोटिस के बावजूद जब ये सभी आरोपी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए, तो कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. गिरफ्तारी के डर के चलते सभी आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैं. इस घोटाले में पहले ही निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे समेत 7 लोगों को जेल भेजा जा चुका हैं.