देश-विदेशPosted at: मई 20, 2025 बिना AC और कूलर के नहीं हो रहा भीषण गर्मी में गुजारा, इन तरीकों से अपने घर को रख सकते है ठंडा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में भीषण गर्मी का मौसम आ गया है. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए एसी-कूलर का सहारा लेते है. कई लोगों का तो जरा भी समय बिना एसी या कूलर के नहीं निकलता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसा उपाय के बारे में बताने जा रहे है. जिसके उपयोग से आप अपने घर को ठंडा रख सकते है.
अगर आप अपने घर को ठंडा रखना है तो आप घर के छत पर चूने की पुताई करवा सकते है. बता दें कि चूना या सफ़ेद रंग की पुताई से घर का तापमान 4 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज के तेज किरणों ओ चूने का सफ़ेद रंग परिवर्तित कर देता है. इसके अलावा अगर आपको घर के आसपास के माहौल को ठंडा रखना है तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पेड़ लगाए. इसके अलावा आप अपने खिड़की और दरवाजों में पर्दे की जगह खस की टाट भी लगा सकते है. इससे भी गर्मी से राहत मिल सकती है. अगर आपके घर के नीजी दीवारों पर सीढ़ी धुप आती है तो आप उसे हरे रंग के पर्दे से ढक दे. इससे भी घर ठंडा रहता है.