झारखंड » बोकारोPosted at: मई 24, 2025 चंदनकियारी थाना क्षेत्र के नीचेबाजार के बांधकुल्ही निवासी नित्यानंद पाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के नीचेबाजार स्थित बांधकुल्ही निवासी सुषेण पाल का 23वर्षीय पुत्र नित्यानंद पाल ने हाईस्कूल मैदान के पीछे स्थित पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी से झूलकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची चंदनकियारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनो को सौंप दिया है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. जब मृतक देर रात में भोजन के उपरांत टहलने के बहाने घर से निकला था. काफी देर तक वापस नही लौटने पर खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्वजनो के साथ पड़ोसियों ने खोजबीन शुरू किया तो उसे हाईस्कूल मैदान के पीछे पेड़ पर झूलता पाया. मृतक स्थानीय सुभाष चौक पर अपने पिता के मोबाइल दुकान के बगल में ही स्टेशनरी की दुकान चलाता था.