श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के आज जारी सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम में भागलपुर के निखिल आनंद ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल कर एक नया कीर्तिमान रचा है. निखिल भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले का रहने वाला है और कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था. निखिल की सफलता सिर्फ एक रैंक नहीं बल्कि उसकी लगन, मेहनत और अनुशासन की कहानी है छुट्टियों में घर आने पर भी वह सेल्फ स्टडी में डबल टाइम लगाता था,रिजल्ट आते ही निखिल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, घर में खुशी का माहौल है और मोहल्ले के लोग भी गर्व से फूले नहीं समा रहे. निखिल की मां पूनम देवी भावुक होकर कहती हैं कि बेटा शुरू से पढ़ाई में तेज था और आज उसका सपना साकार हो गया.
अपनी सफलता पर निखिल ने कहा मैंने AIR-1 की तैयारी की थी, लेकिन AIR-20 मिला फिर भी मैं बहुत खुश हूं इस उपलब्धि का श्रेय भगवान. अपने माता-पिता और दोस्तों को देता हूं सीए की पढ़ाई आसान नहीं होती, लेकिन अगर मन में ठान लें तो कोई भी मंजिल दूर नहीं, निखिल की इस उपलब्धि से भागलपुर का नाम एक बार फिर देशभर में रोशन हुआ है यह सफलता ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है.