प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: टाटीझरिया प्रखंड के डहरभंगा पंचायत अंतर्गत हटवे में मुखिया रेखा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. यह बैठक अपर समाहर्ता व टाटीझरिया अंचल अधिकारी के आदेश पर एनएच- 522 हजारीबाग-बगोदर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण हेतु मौजा पंडरा, हटवे, ऐंटा एवं गोधिया में अधिग्रहित होने वाली गैरमजुरूआ जंगल भूमि का (एफआरए-1) एवं अनापत्ति पत्र की मांग पर रखी गयी थी. हजारीबाग-बगोदर एनएच- 522 सड़क फोरलेन निर्माण कार्य की शुरुआत होना प्रक्रिया में हैं. फोरलेन सड़क बनने के लिए विभागीय कार्रवाई चल रहा हैं.
फोरलेन सड़क निर्माण में विभाग द्वारा करीब 885 घरों को चिन्हित किया गया हैं. इस मकान का मुआवजा निर्धारित करने के लिए जिला भू-अर्जन विभाग ने भवन प्रमंडल को सूची भेज दी हैं. इसमें अधिग्रहण होने वाले सभी घरों की मापी कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा हैं. बैठक में टाटीझरिया मुखिया सुरेश यादव, रवीन्द्र यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, बबली यादव, कौलेश्वर यादव, मनोज यादव, संदीप कुमार, राजाराम यादव, शोभी यादव, महादेव यादव, सुर्दशन सिंह, अजय कुमार महतो, डेगलाल कुमार, दिलीप कुमार पटेल, नरेश यादव, बिशुन महतो, महेन्द्र रविदास, हीरामन यादव, उमंग यादव समेत अन्य उपस्थित थे.