झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 800 करोड़ की GST घोटाला मामले में आरोपी मोहित देवड़ा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 9 जुलाई को
फर्जीवाड़े में चार लोगों को बनाया गया है आरोपी

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 800 करोड़ की GST घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी मोहित देवड़ा की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. विशेष कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल दाखिल किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 9 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल से ईडी ने आरोपी मोहित देवड़ा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले झारखंड और पश्चिम बंगाल के 9 ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी को छापेमारी में कई अहम दस्तावेज भी मिले है. बताया जा रहा है कि शेल कंपनियों के नाम पर 800 करोड़ से अधिक का जीएसटी फर्जीवाड़ा किया गया है. यह फर्जीवाड़ा 14325 करोड़ से अधिक का है. जो की फर्जी GST बिल बनकर किया गया था. मामले में अबतक ईडी ने इस फर्जीवाड़े में 4 लोगों के गिरफ्तार किया है. शिवकुमार देवड़ा, विक्की भालोटिया, अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा है फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी हैं. ईडी की जांच में मिले है GST चोरी के साक्ष्य के अनुसार 90 से अधिक शेल कंपनी बनाकर GST चोरी की गयी है. इस मामले की जांच पूरी करते हुए ईडी ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर किया है. मामले में दो आरोपी विक्की भालोटिया और अमित गुप्ता की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.