न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पूर्णिया जिले में एक ही परिवार के पांच आदिवासी लोगों को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया हैं. इस टीम को मौके पर जाकर घटना की पूरी पड़ताल करने और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि इस टीम में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राज कच्छप, जोशाई मार्डी और सोमनाथ मुंडा शामिल हैं. जांच टीम की ओर से तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.